CFA Subsidy: आप सभी लोगो ने अपना-अपना पंजीयन PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत तो करवा ही लिया होगा,और बहुत से लोगो के यहा अप्रूवल होने के बाद सोलर पैनल भी लग गए होंगे| परन्तु जिन लोगो ने इस योजना में पंजीयन कर सोलर पैनल अपने घरो की छत पर लगवाया है वे लोग अपनी सब्सिडी की राशी का इन्तेजार कर रहे है| और बहुत सारे लोगो को सब्सिडी भी मिल गयी है|
आपको बता दे की CFA(Central Financial Assistance) Solar Subsidy आपके पास सीधे आपके बैंक अकाउंट में DBT के द्वारा MNRE( Ministry of New and Renewable Energy) जमा की जाती है, यह सब्सिडी अभी फ़िलहाल के लिए होल्ड पर रखी गयी है|
CFA Subsidy को रखी गयी है स्थगित?
जैसा की आपको पता ही है अभी पूरा देश भर में लोक सभा चुनाव कराया जा रहा है, जिस कारण अधिकतर योजना जो की केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है, वे इस समय आचार सहिता लग जाने के कारण से रोक लगा दी गई है| ऐसे में इस योजना के पंजीयन तो अभी चालू है परन्तु सब्सिडी की राशी को फ़िलहल रोक दी है| जो की चुनाव के बाद जारी की जाएगी|
सरकार ने इससे सम्बंधित कुछ एसा कहा है की ” The release of CFA/subsidy for applications submitted on National Portal will resume after the end of Model Code of Conduct for General Elections, 2024.“
CFA Subsidy के लिए अब आगे क्या करना होगा
अभी के लिए तो आप अपना एप्लीकेशन फॉर्म को भर सकते है, और अपने घर पर सोलर पैनल को भी इंस्टाल करा सकते है, परन्तु आपको सब्सिडी के अमाउंट के लिए अभी के लिए थोडा इंतज़ार करना होगा| जैसे ही लोक सभा के चुनाव संपूर्ण हो जायेगे वेसे ही आपके अकाउंट में सब्सिडी की राशी आना चालू हो जाएगी|
यह पढ़े- सबसे सस्ता और पोर्टेबल सोलर पैनल| 60 % डिस्काउंट पर मिल रहा यह पोर्टेबल सोलर
FAQ – महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CFA सब्सिडी क्या है?
CFA (सब्सिडी फॉर कैपिटल फ्लोव एसिस्टेंस) सब्सिडी एक सरकारी योजना है जिसमें सौर ऊर्जा उत्पादकों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सब्सिडी MNRE (नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) द्वारा DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से जमा की जाती है।
-
CFA सब्सिडी रुकी क्यों है?
CFA सब्सिडी की राशी अभी तक रोकी गई है क्योंकि चुनावी समय में सरकारी योजनाओं को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव के बाद, सब्सिडी की राशि जारी की जाएगी।
-
CFA सब्सिडी के लिए आगे क्या करना होगा?
आप अभी भी अपने सोलर पैनल इंस्टॉल करा सकते हैं और आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। सब्सिडी की राशि के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा जब चुनावी समय समाप्त हो जाएगा। सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से जमा की जाएगी।
-
CFA सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?
आप CFA सब्सिडी योजना की अधिक जानकारी MNRE की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं या फिर निकटतम सरकारी दफ्तरों से संपर्क कर सकते हैं।
आशा है कि यह प्रश्नोत्तरी आपकी सहायता करेगी| अगर आपके पास और कोई प्रश्न हैं तो कृपया पूछें|
Important Links | 👇 |
---|---|
Solar Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Vendor List / Details | Click Here |
State Wise Vendor List | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
DISCOM Portal Link | Click Here |
DISCOM Contact Details | Click Here |
Bank Financing Options | Click Here |
PM Vishwakarma Yojana | Click Here |