PM Surya Ghar Registration -Muft Bijli Yojana Online Apply – @pmsuryaghar.gov.in 2024

4.6/5 - (28 votes)

PM Surya Ghar Registration 2024: हाल हि मे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी 2024 राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर देश के 1 करोड़ मध्यम एवं गरीब परिवारों के घरो को सस्ती बिजली रोशन करने एवं बिजली के महंगे बिलों से निजात दिलाने के लिए Muft Bijli Yojana कि घोषणा कि थी|

इसी को ध्यान मे रखते हुए प्रधान मंत्री मोदी जी कि जनहितैषी योजना PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana को लाने का एलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2024 को अंतरीम बजट पेश करते हुए किया था|

प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा दिनांक 13 फरवरी 2024 को PM Surya Ghar Portal लांच कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है| प्रथम स्तर पर 1,00,00,000 लोगों का लाभ देने का लक्ष्य रखा है इस परियोजना में 75,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश होगा| जो भी नागरिक इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहते हैं व इस योजना के अंतर्गत दी गई आवेदन प्रक्रिया का इस्तेमाल करें आवेदन करें|

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Surya Ghar Registration के लिए दस्तावेज

यदि आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए दस्तावेज निम्नलिखित है:

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • मोबाइल न.
  • बेंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साईज फोटो
  • राशन कार्ड
  • शपथ पत्र

PM Surya Ghar Registration के लिए पात्रता

  • योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
  • इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  • इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
  • यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
  • आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

PM Surya Ghar Registration Process

यदि आप मुफ्त बिजली योजना के लिए सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते है तो निम्नलिखित तोर से पंजीयन प्रक्रिया को देखे:

Step:1

  • सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल “pmsuryaghar.gov.in” पर जाए|
  • वहा होम पेज पर आपको Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है|
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा|
  • उस मे आपको अपना राज्य(State), जिला(District), Electricity Distribution Company / Utility, Consumer Account Number( जो बिजली बिल पर लिखा हो) दर्ज करदेना होगा|

PM Surya Ghar Registration

Step:2

  • Next पर क्लिक करने पर आपके सामने Step 2 आएगी जिसमे आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त होगा|
  • OTP डाल कर आप Email भी डाल सखते है|
  • Human Check मैं केप्चा दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करदे|

PM Surya Ghar Registration

रजिस्ट्रेशन होजाने पर आपको एक सक्सेस का मेसेज शो होगा| जिसके बाद आपको Login कर आवेदन को जमा करना होगा|

PM Surya Ghar Registration

👉Solar Subsidy को Calculate कैसे करे|👈

योजना से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल-

  1. प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना क्या है?

    यह भारत सरकार की एक पहल है जो लोगों को घरों में सौर ऊर्जा पैनल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करती है। योजना के तहत, सरकार सौर ऊर्जा पैनलों पर सब्सिडी प्रदान करती है, जिससे लोगों को बिजली बिलों पर पैसे बचाने में मदद मिलती है।

  2. मैं इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

    आप https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  3. आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

    इस योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है।

  4. सौर ऊर्जा पैनल लगाने का खर्च क्या होगा?

    सौर ऊर्जा पैनल लगाने का खर्च पैनल की क्षमता और आपके घर की छत की स्थिति पर निर्भर करता है। सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी, जो खर्च को कम करेगी।

  5. क्या मैं इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकता हूं?

    हां, आप इस योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पैनलों पर सब्सिडी प्रदान की जाती है।

  6. क्या मैं इस योजना के तहत सौर ऊर्जा पैनल खुद लगा सकता हूं?

    हां, आप इस योजना के तहत सौर ऊर्जा पैनल खुद लगा सकते हैं|

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

42 thoughts on “PM Surya Ghar Registration -Muft Bijli Yojana Online Apply – @pmsuryaghar.gov.in 2024”

  1. I tried with registration for more than 10 times but failed. Is there some other way to get Registered for Solar Plan?

    Reply

Leave a Comment