Ladla Bhai Yojana की घोषणा महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा की गई है। राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा बेरोजगार युवाओं के लिए की है। इस योजना के चलते युवाओं को 6 हजार रुपए से लेकर ₹10000 तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। हाल ही में इस योजना की घोषणा की गई है जिसके चलते अभी सभी नागरिकों तक इस योजना से जुड़ी जानकारी नहीं पहुंच पाई है तो चलिए हम विस्तार पूर्वक आज इस लेख में Ladla Bhai Yojana से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को जान लेते है।
Ladla Bhai Yojana Overview
योजना का नाम | मुख्यमंत्री लाडला भाई योजना |
लाभार्थी | महाराष्ट्र राज्य के छात्र |
उद्देश्य | बेरोजगारी दूर कर रोजगार दिलवाना |
लाभ | ₹6000 से ₹10000 की आर्थिक सहायता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | ladlabhaiyojana.gov.in |
Ladla bhai Yojana क्या है
12वीं कक्षा से ग्रेजुएट तक की पढ़ाई करने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस योजना की घोषणा की है। इस योजना के माध्यम से 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को ₹6000 की राशि प्रत्येक महीने दी जाएगी, डिप्लोमा वाले युवाओं को ₹8000 की राशि प्रतिमाह प्रदान की जाएगी और ग्रेजुएट की पढ़ाई कंप्लीट करने वाले युवाओं को ₹10000 तक की राशि प्रत्येक महीने प्रदान की जाएगी।
लाडला भाई योजना के चलते इस राशि को प्राप्त करने के लिए युवाओं को अप्रेंटिसशिप से गुजरना होगा इसके बाद में उन्हें उनकी योग्यता और उनके अनुभव के आधार पर नौकरी प्रदान की जाएगी और फिर बताई जाने वाली राशी दी जाएगी।
Ladla Bhai Yojana से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
राज्य सरकार ने आषाढ़ एकादशी पर विट्ठल मंदिर में दर्शन करते समय इस योजना को लेकर ऐलान किया है। जिसके चलते अब बहुत जल्द इस योजना को लागू कर दिया जाएगा और फिर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके इस योजना का लाभ लिया जा सकेगा।
राज्य सरकार के द्वारा इस योजना को लेकर अभी अनेक जानकारियां जारी की जाएगी और सभी जानकारीयो को जानकर ही आपको अपनी पात्रता चेक करके इस योजना के लिए आवेदन करना है क्योंकि पात्र होने पर ही आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
Ladla Bhai Yojana Amount
Qualification | Amount @per Month | Amount @per Year |
12th | ₹6,000 | ₹72,000 |
Diploma{any stream} | ₹8,000 | ₹96,000 |
Graduation{any stream} | ₹10,000 | ₹1,20,000 |
Ladla Bhai Yojana के चलते लाभ
- बढ़ती हुई बेरोजगारी की दर में कमी देखने को मिलेगी।
- महाराष्ट्र राज्य के अलग-अलग जिलों से बेरोजगार युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे।
- ग्रामीण इलाकों में रहने वाले युवाओं को तथा शहरी इलाकों में रहने वाले युवाओं को दोनों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- रोजगार प्राप्त होने की वजह से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
- अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता के आधार पर ₹6000 से लेकर ₹10000 तक की राशि दी जाएगी।
- जिन भी युवाओं को इस योजना के चलते राशि प्रदान की जाएगी उन्हें बैंक खाते में राशि मिलेगी।
Ladla Bhai Yojana के लिए Documents
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मार्कशीट- 12वी, डिप्लोमा, ग्रेजुएशन
- मोबाइल न.
- जाति प्रमाण पत्र
- इनकम का सर्टिफिकेट
Ladla Bhai Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
अभी कोई भी युवा लाडला भाई योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है क्योंकि अभी इस योजना को लेकर ऐलान किया गया है जैसे ही आवेदन से संबंधित जानकारी युवाओं के लिए जारी कर दी जाएगी उसके बाद में आसानी से योजना के लिए आवेदन किया जा सकेगा। संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस योजना को लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तो जो भी आवेदन की प्रक्रिया रखी जाएगी आपको उसे अपनाकर ही इस योजना के लिए आवेदन करना होगा।
-
Ladla Bhai Yojana की घोषणा किसने की?
लाडला भाई योजना की घोषणा महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी के द्वारा की गई है।
-
Ladla Bhai Yojana का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है।
-
Ladla Bhai Yojana मैं युवाओं को कितनी वित्तीय सहायता मिलेगी?
12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को: ₹6000 प्रति माह
डिप्लोमा करने वाले युवाओं को: ₹8000 प्रति माह
ग्रेजुएट करने वाले युवाओं को: ₹10000 प्रति माह
-
Ladla Bhai Yojana के लाभ क्या हैं?
1.बेरोजगारी दर में कमी आएगी।
2.राज्य के विभिन्न जिलों के युवा आवेदन कर सकेंगे।
3.ग्रामीण और शहरी इलाकों के युवाओं को लाभ मिलेगा।
4.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा
Important Links | 👇 |
---|---|
Solar Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Vendor List / Details | Click Here |
State Wise Vendor List | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
DISCOM Portal Link | Click Here |
DISCOM Contact Details | Click Here |
Bank Financing Options | Click Here |
PM Vishwakarma Yojana | Click Here |
Very nice yojana’s
Thanks everyone
Yes iam interested
Thanks
How to apply online?
Jammu and Kashmir
12th pass it deploma
Bahut acchi baat hai
Gud scheme
Good yojana
Sir lada Bhai yojana ki scheme sa humm help chiya
Very nice yojana
Ye achi yogna hai lakin jammu kashmir mai hai ya nahi
Aacha hai
Thank you for nation
Very Nice youjna
Thnks everyone
Hy