PM Mudra Loan Yojana (PMMY): भारत सरकार द्वारा अलग – अलग प्रकार की योजनाये जारी की जा रही है। भारत सरकार अपने देशवासियों के लिए काफ़ी जागरूक है और उनकी भलाई के लिए अलग-अलग प्रकार की योजनाये लाती रहती है।
सरकार द्वारा जारी की गई PM Mudra Loan Yojana जो 08 April 2015 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित Mudra loan योजना के तहत नागरिकों के व्यवसायी सपनो को पूरा करने के लिए Financial Support प्रदान किया जाता हैं | इस योजना ने उद्यमिता, रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |यदि आपको भी अपना व्यवसाय शुरू करना है या फिर व्यवसाय को ओर आगे बढ़ाना चाहते है तो भारत सरकार उन लाभार्थी को ₹50000 से ₹100000 तक का लोन की मदद करती है|
यदि आपको भी देश की उन्नति में अपना योगदान कर नया बिज़नस शुरू करना है तो इस आर्टिकल में हम आपको PM Mudra Loan Yojana के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारी जेसे योजना का उद्देश्य, लाभ, विशेषता, पात्रता, दस्तावेज, प्रक्रिया अदि प्रदान करेंगे|
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना |
योजना की शुरुआत | 08 अप्रैल 2015 |
प्रकार | • शिशु लोन • किशोर लोन • तरुण लोन |
लाभार्थी | छोटे व्यवसायी |
लोन राशि | ₹50000 से ₹10 लाख तक |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
PM Mudra Loan Yojana का उद्देश्य-
पीएम मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन युवाओ को अपना खुद का कार्य शुरू कर आत्मनिर्भर बनाना है| जिस किसी भी व्यक्ति को नया काम शुरू करना या भी अपना काम बढाना है उनको सरकार की ओर से loan की सुविधा है जो की ₹50000 से ₹10 लाख तक है| इस के जरिए वह अपना खुद का Business खड़ा करआत्मनिर्भर भारत में अपना योगदान कर देश की GDP भी बढ़ाएगा|
PM Mudra Loan Yojana का लाभ क्या है-
Mudra loan योजना का बहुत से लाभ है जिसको प्राप्त करने के लिए आपको इसका ऑनलाइन आवेदन करना होगा| ऑनलाइन आवेदन से आप सीधे बैंक से लोन ले सकेंगे जो की आपको आम तोर पर कम ब्याज दर पर मिल जाएगा| इस योजना की राशी 10 लाख तक की है जो की सीधे आपके बैंक अकाउंट मई DBT के जरिए आएगी|
सभी बेंको का अपना Intrest Rate होता है| जो की आपको अपनी नजदीकी बेंक शाखा में जा कर पता चल जाएगा|
PM Mudra Loan Yojana के कुछ अन्य लाभ है-
- बेरोजगारी से छुटकारा
- आम तोर से जादा कमाई
- उद्यमिता विकास
- वित्त की कम लागत
- उच्च जीडीपी वृद्धि
- विकास रोजगार सृजन
PM Mudra Loan Yojana कि पात्रता-
मुद्रा लोन में पात्र होने के लिए कुछ निम्नलिखित है
- योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
- इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
- आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है
- व्यक्ति का पहले से कोई लोन मई डिफाल्टर नहीं होना चाहिए|
PM Mudra Loan Yojana में कितना लोन मिल सकता है?
अभी Mudra Loan योजना में कुल 3 प्रकार के लोन दिए जाते है (शिशु, किशोर, तरुण) जिसकी पूरी जानकारी निचे प्रदान की गई है|
- यदि आप शिशु ऋण मै आवेदन करते है तो आपको इसमें ₹50000 तक का लोन मिलेगा|
- यदि आप किशोर ऋण मै आवेदन करते है तो आपको इसमें ₹50000 से 5 लाख तक का लोन मिलेगा|
- यदि आप तरुण ऋण मै आवेदन करते है तो आपको इसमें ₹5लाख से 10लाख तक का लोन मिलेगा|
PM Mudra Loan Yojana के लिए दस्तावेज-
- आधार कार्ड
- मूलनिवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल न.
- इनकम का सर्टिफिकेट
- पहचान पत्र
- ईमेल आईडी
PM Mudra Loan Yojana आवेदन प्रक्रिया-
यदि आप Mudra loan योजना के तहत आवेदन करने के इच्छुक है और लोन लेना चाहते है तो निचे दिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर आवेदन कर सकते है|
- सबसे पहले आधिकारीक वेबसाइट – https://www.mudra.org.in/ पर जाना होगा|
- इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर अजाएँगे जहा पर आपको तिन विकप्ल दिखाई देंगे शिशु, किशोर, तरुण|
- आपकी लोन राशी के हिसाब से किसी भी एक विकल्प पर क्लिक करदे|
- क्लिक करने के बाद आपके सामने उसके सम्बंधित Application Form का लिंक आ जाएगा|
- आवेदन फॉर्म को आपको डाउनलोड कर प्रिंट निकलवाना लेना है|
- जिसके बाद आपको में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़कर सही सही भर लेना है।
- आवेदन फार्म को सही से भर लेने के बाद आपको सारे आवश्यक डॉक्यूमेंट को अटैच कर देना होगा।
- पूरा फार्म Complete हो जाने पर उसको अपनी बेंक शाखा में लेजाकर जमा करदेना होगा|
- जिसके बाद बैंक के स्टाफ द्वारा आपकी एप्लीकेशन को स्वीकृति कर आपके अकाउंट में DBT के माध्यम से पीएम मुद्रा लोन का लाभ बेझ दिया जाएगा|
Also Read-PM Surya Ghar Yojana Subsidy Structure
Important Links | 👇 |
---|---|
Solar Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Vendor List / Details | Click Here |
State Wise Vendor List | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
DISCOM Portal Link | Click Here |
DISCOM Contact Details | Click Here |
Bank Financing Options | Click Here |
PM Vishwakarma Yojana | Click Here |
Pm Surya Ghar muft bajilii yojanaku