मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला सरकार दिला सकती है SBI से कम ब्याज पर लोन सोलर पेनल हेतु जानिए क्या है योजना

5/5 - (1 vote)
PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA

PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA

प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा समय समय पर जनता के हित में महत्त्वपूर्ण योजना लाई जाती है जिसका लाभ सीधे तोर पर जनता को मिलता है ऐसी ही अत्यंत महत्त्वपूर्ण योजना PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA को पूरे देश में लागु किया गया जिसका लाभ देश के कई राज्यों के निवासियों को मिल रहा है

PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA में सोलर पेनल लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 60 % सब्सिडी दी जा रही है इसी योजना को ओर प्रभावशाली एवं सुलभ बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा SBI से सोलर पेनल हेतु कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाए जाने के लिए करार करने की योजना बनाई है सरकार के प्रयास से जल्दी ही ये योजना मूर्त रूप ले लेगी जिसका फायदा मध्य प्रदेश की आम जनता को मिलेगा

PM SURYAGHAR MUFT BIJLI YOJANA से सरकार पर सब्सिडी का बोझ एवं उपभोक्ताओ को अनावश्यक बिजली के बिल से भी मुक्ति मिल जायगी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस योजना में 150 यूनिट बिजली खपत वाले उपभोक्ता बिजली की खपत से भी बचेंगे ओर उन्हें हर महीने सभी खर्च निकलकर 183 रु की बचत भी होगी इस प्रकार म.प्र. सरकार घरो पर सोलर रूफटॉप लगाकर बिजली के बिल से भी मुक्ति दिलाने की दिशा में अहम् कदम उठाने जा रही है

इस योजना को आप ऐसे समझ सकते है जेसे यदि सोलर पेनल की लागत 100000 रु है तो इसका लागत का कुल 60 % केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा बाकी के 40 % यानि 40000 रु म.प्र. सरकार द्वारा SBI स्टेट बेंक आफ इण्डिया से कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा

इसे भी पढ़े –https://pmsuryagharyojana.in/bank-finance/

 इस योजना से देश के साथ ही मध्य प्रदेश में भी व्हीकल चार्जिंग कि सुविधा बढेगी सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे| साथ हि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओ के लिए मध्य प्रदेश में भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे|

इसे भी पढ़े –https://pmsuryagharyojana.in/solar-panel-cost-per-square-feet/

यदि कोई व्यक्ति PM Surya Ghar Muft Bilji Yojana का पात्र बनना चाहता है तो उसके पास निम्नलिखित ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है:

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल न.
  • शपथ पत्र
  • इनकम का सर्टिफिकेट

निष्कर्ष – सरकार अभी इस योजना पर कार्य कर रही है ओर जल्दी ही इसे लागु कर आम जनता को बिजली के भारी बिलों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करेगी एवं पर्यावरण सरक्षण में योगदान देगी

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

Leave a Comment