1.5 टन का एसी चलाने में कितने किलोवाट का सोलर पैनल होगा असरदार| 1.5 Ton AC Power Consumption

3.6/5 - (22 votes)

1.5 Ton AC Power Consumption: इन गर्मियों के दिनों में गर्मी से राहत के लिए अनेक व्यक्ति अपने घर पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं ऐसे में अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल है कि आखिर में 1.5 टन का एसी चलाने के लिए कितने किलोवॉट का सोलर पैनल चाहिए तो इस सवाल का जवाब आज हम इस लेख में जानेंगे।

अलग-अलग प्रकार की एसी व्यक्तियों के द्वारा घर में लगाई जा रही है और एसी चलाने के लिए बिजली की खपत भी ज्यादा होती है जिसके चलते अनेक व्यक्ति बिजली के बिल को कम करने के लिए अनेक तरीकों को आजमा रहे हैं। वही अनेक व्यक्ति सोलर पैनल लगवाने की भी सोच रहे हैं लेकिन सबसे महत्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या सोलर पैनल से एसी चल सकता है और अगर चल सकता है तो कितने किलोवॉट का सोलर पैनल चाहिए। चलिए इस सवाल से संबंधित जानकारी को जानते हैं।

1.5 Ton AC Power Consumption

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

1.5 Ton AC Power Consumption: 1.5 टन का एसी चलाने के लिए सोलर पैनल

अनेक व्यक्ति अपने पास उपलब्ध राशि के अनुसार ही सोलर पैनल लगवा रहे हैं ठीक उसी प्रकार आप भी लगवा सकते है। वहीं अगर बात की जाए 1.5 टन के एसी को चलाने के लिए  तो 1.5 टन एसी सोलर पैनल से चलाई जा सकती है लेकिन आपको 2500 वॉट की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि 1.5 टन का एसी टोटल 2500 वॉट तक बिजली की खपत करता है।

यदि आप 1.5 Ton AC Power Consumption के लिए 250 वॉट का एक सोलर पैनल लगवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 10 सोलर पैनल लगवाने होंगे तब एसी चलेगी। और वही अगर आप 535 वॉट के सोलर पैनल लगवाते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको 5 सोलर पैनल लगवाने होंगे। विभिन्न अनेक कंपनियां वर्तमान समय में मार्केट में मौजूद है जिनसे आप सोलर पैनल इंस्टॉल करवा सकते हैं। वही संबंधित अत्यधिक जानकारी भी डायरेक्ट हासिल कर सकते हैं।

अलग-अलग वॉट के सोलर पैनल

जैसा कि आपको 250 वॉट के सोलर पैनल और 535 वॉट के सोलर पैनल को लेकर जानकारी दी गई है कि कितने सोलर पैनल आपको 1.5 टन की एसी चलाने के लिए चाहिए  वही मार्केट में कंपनीयो के द्वारा अलग-अलग कम ज्यादा वॉट के सोलर पैनल भी निकाले गए हैं तो आप उस अनुसार भी कैलकुलेशन कर सकते हैं कि आखिर में आपको 1.5 टन की एसी चलाने के लिए कितने वॉट का सोलर पैनल चाहिए।

वहीं वर्तमान समय में विभिन्न अलग-अलग प्रकार की एसी भी मौजुद है जो कि कम वॉट की रहती है तो ऐसे में आप कम सोलर पैनल में भी उनको चला सकेंगे।1.5 Ton AC Power Consumption की एसी चलाने पर कितने सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आखिर में आप किस कंपनी की और किस प्रकार की एसी खरीदते हैं।

2.5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 1.5 टन एसी के लिए

2.5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत अगर जानी जाए तो वर्तमान समय में ₹125000 के आसपास है अलग-अलग कंपनियों में ऑफर के अनुसार आपको कम कीमत में सोलर पैनल मिल सकता है वहीं अगर आप पीएम सूर्य घर योजना का लाभ भी लेते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है जिससे कि सोलर पैनल इंस्टॉल करने पर आपको खर्चा ज्यादा नहीं होता है।

निष्कर्ष

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि 1.5 Ton AC Power Consumption का एसी चलाने के लिए सोलर पैनल की जरूरत और मापन को विवेचना करने के लिए विभिन्न आंकड़े और कैलकुलेशन उपलब्ध हैं। इस आलेख में सोलर पैनल की कीमत, इन्स्टॉलेशन लागत, और उनके लाभ के बारे में जानकारी भी शामिल है। इससे सोलर पैनल की संभावित आवश्यकता को समझने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े- गर्मियों में लगाओ यह सोलर AC और भूल जाओ बिजली बिल की टेंशन

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

Leave a Comment