NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024 : सरकार ने लांच किया छात्रवृत्ति का नया पोर्टल NSP 2.0

4.8/5 - (9 votes)

NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024 : भारत सरकार ने लॉन्च किया है नया “नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल” इस पोर्टल पर आपको बस एक बार अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा उसके बाद आप एक जगह से ही अलग-अलग स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं हम इस आर्टिकल में आपको NSP OTR Registration 2024 के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप हमारे साथ इस आर्टिकल में पूरा अंत तक बन रहे ताकि आप को NSP OTR Registration के बारे में पूरी जानकारी आप को मिल जायेगा।

NSP OTR Registration

NSP OTR Registration Portal क्या है

NSP जिसका Full Form “National Scholarship Portal” है। इस पोर्टल का शुरुआत केंद्र सरकार ने छात्रों के लिए की है इस पोर्टल से देश के सभी छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार स्कॉलरशिप का लाभ मिल पाएगा इस पोर्टल ने एक OTR ( One Time Registration ) की सुविधा शुरू की है। 

जिससे आप छात्रों को छात्रवृत्ति लेने के लिए एक ही बार रजिस्ट्रेशन करना होगा। और आप एक ही पोर्टल से कई अलग-अलग स्कॉलरशिप भी देख सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए आपको बहुत ही आसानी से स्कॉलरशिप भी मिल जाएगा 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

NSP OTR Registration Overview

ArticleNational Scholarship Portal OTR Registration
Who can applyAll Students Can Apply
Registration Session2024 – 2025
Official sitehttps://scholarships.gov.in/

NSP OTR Registration 2024 Step by Step Process 

NSP OTR Registration Process –

  • NSP OTR Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा।
  • जब होम पेज पर आ जाएंगे तब सामने Get Your OTR का ऑप्शन दिखेगा, उसमे आपको Apply Now पर क्लिक कर दें।
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • अब इस पेज पर आपको Register Your Self का ऑप्शन दिखेगा आप उसे पर क्लिक कर दें।
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • इस नए पेज पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और उस मोबाइल फोन पर एक ओटीपी जाएगी, ओटीपी मिल जाने के बाद आप ओटीपी डाल दे और कैप्चा कोड डाल कर Verify पर क्लिक कर दे।
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

Note – आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष हे तो “I Have Aadhar” के आप्शन पर क्लिक कर अपना आधार न. डाले, यदि आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से कम है तो माता या पिता का Registration करना होंगा उसमे आपको “Parent/Legal Guardian Aadhaar Number” के आप्शन पर क्लिक कर आधार न. दर्ज करे|

NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • अब आपको आधार कार्ड न. डाल के E-KYC पूरा कर लेना है |
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • अब आपके स्क्रीन पर OTR Form खुल जाएगा जिसमें आपको अपने सभी जानकारी ध्यान से भरना होगी और फिर Next पर क्लिक कर देना है।
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • उसके बाद आपके पास के Temporary OTR Reference नंबर मिलेंगा उसको लिख कर रख ले|
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

NSP OTR Face Authentication Process –

  • आपको अपने मोबाइल के Play Store से NSP OTR App ओर AadhaarFaceRD App डाउनलोड कर लेना है| उसको आप नीचे दिए गये बटन से भी डाउनलोड कर सकते है
  • App डाउनलोड करने के बाद NSP OTR App खोले वहा पर आप eKYC By FaceAuth के आप्शन पर क्लिक करे
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • क्लिक करने के बाद आपको अपना नोट किया हुआ Reference No. डाल के OTP दर्ज कर देना है
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • फिर आपके पास आधार Face Authentication का App ओपन हो जाएंगा उसमे आपको सारी Permisson Allow करके अपना Face Authentication पूर्ण कर लेना है|
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • Authentication होने के बाद अब आपको 14 अंको का “OTR रजिस्ट्रेशन नंबर” मिल जाएगा उसके साथ आपके दर्ज मोबाइल न. पर Password प्राप्त होंगा |
NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024

  • आप अपने 14 अंकों का OTR रजिस्ट्रेशन नंबर ओर Password को सुरक्षित अपने पास रख ले क्योंकि इसका आवश्यकता आपको छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए पड़ेगा।
  • ऊपर में बताए गए सभी जानकारी को ध्यान में रखकर अगर आप खुद से ओटीआर रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आप बहुत आसानी से इसको पूरा कर लेंगे। 

NSP OTR Login Process –

  • ऊपर दिए गये Process से अपने अपना Registartion पूर्ण कर लिया होंगा
  • अब आपको वापस Official Website पर जाके Student वाले विकल्प पर क्लिक कर देना होंगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होंगा उसमे आपको अपना OTR रजिस्ट्रेशन नंबर ओर Password डाल के कैप्चा कॉड डाल के Login के बटन पर क्लिक कर देना होंगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुलेगा उसमे आपको अपना OLD Password, NEW Password और Confirm New Password भरने के बाद login हो जाना है

निष्कर्ष

आपने इस आर्टिकल में NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024 के बारे में पूरी जानकारी जानी है जिससे आपको स्कॉलरशिप लेने के लिए हर साल आवेदन नहीं करना होगा आप जब एक बार ओटीआर रजिस्ट्रेशन कर पूरा कर लेंगे तो आप अपने आगे की पढ़ाई के लिए आसानी से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आप इस जानकारी को pmsuryagharyojana.in पर पढ़ रहे हैं। हमने आपके लिए इसी तरह की और भी बेहतरीन जानकारी इस वेबसाइट में लिखे हुए हैं आप उन आर्टिकल को भी जरूर पढ़ें। अगर आपके मन में कोई सवाल अधूरा रह गया हो तो आप कमेंट में पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

5 thoughts on “NSP OTR Registration Scholarship Portal 2024 : सरकार ने लांच किया छात्रवृत्ति का नया पोर्टल NSP 2.0”

  1. हैलो सर,

    मेरे ल़डके की उम्र 9 साल हे, और वोह 4 कक्षा मे पढ़ रहा तो क्या मे आवेदन कर सकता हु?? अगर कर सकता हू तो आधार कार्ड किसका डालना पड़ेगा ,

    धन्यवाद,

    Reply
  2. Hlo sir …I have a doubt agr kisi student ko nsp k through scholarship meel rhi h to agr vo NSP OTR mai registration krega to usko alg payment ayegi ky ? Ya fhir ye dono same h

    Reply
  3. दसवीं में मेरे नंबर 88 पॉइंट 2% है अब मैं 11वीं में हूं मैं ओबीसी हूं मैं आगे पढ़ना चाहता हूं लेकिन मैं आर्थिक रूप से बहुत गरीब परिवार से हूं कृपया मेरा मार्गदर्शन करें आपकी मेहरबानी
    जय हिंद 🇮🇳

    Reply

Leave a Comment