PM Surya Ghar Yojana मैं 1 करोड़ Registration हुए | आज ही करे अपना पंजीयन|

3.7/5 - (3 votes)

Pm Surya Ghar Yojana: जेसे कि आपको पता होगा कि हाल हि मै प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा प्रारंभ हुई सोलर योजना जिसका नाम PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana है उसका पंजीयन 13 फरवरी 2024 से शुरू हो गया था| इस योजना कि मदत से 1 करोड़ लोगो के घरो मै सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे उन परिवार का बिजली का बिल 300 unit तक मुफ्त हो जाएगा|

दिनांक 16 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री जी ने Twitter के माध्यम से बताया कि PM Surya Ghar Yojana मै एक महीने मै 1 करोड़ परिवारों ने पंजीयन करा लिया है| और साथ हि कहा कि जिन भी परिवारो ने इस योजना मै अपना पंजीयन नहीं कराया है वह जल्द से जल्द अपना Registration करे|

यदि आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवा कर मुफ्त बिजली का लाभ लेना चाहते है तो आज इस आर्टिकल मै हम आपको Registration से जुडी सारी जानकारी प्रदान करेंगे|

Table of Contents

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

PM Surya Ghar Yojana Eligibility-

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है :

  • योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
  • इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  • इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
  • यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
  • आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

PM Surya Ghar Yojana Documents-

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल न.
  • शपथ पत्र
  • इनकम का सर्टिफिकेट

PM Surya Ghar Yojana Registration Process-

यदि आप मुफ्त बिजली योजना के लिए सोलर रूफ टॉप लगवाना चाहते है तो निम्नलिखित तोर से पंजीयन प्रक्रिया को देखे:

Step:1

  • सबसे पहले आप आधिकारिक पोर्टल “pmsuryaghar.gov.in” पर जाए|
  • वहा होम पेज पर आपको Apply For Rooftop Solar पर क्लिक करना है|
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा|
  • उस मे आपको अपना राज्य(State), जिला(District), Electricity Distribution Company / Utility, Consumer Account Number( जो बिजली बिल पर लिखा हो) दर्ज करदेना होगा|
PM Surya Ghar Registration

Step:2

  • Next पर क्लिक करने पर आपके सामने Step 2 आएगी जिसमे आपको मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP प्राप्त होगा|
  • OTP डाल कर आप Email भी डाल सखते है|
  • Human Check मैं केप्चा दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करदे|
PM Surya Ghar Registration

रजिस्ट्रेशन होजाने पर आपको एक सक्सेस का मेसेज शो होगा| जिसके बाद आपको Login कर आवेदन को जमा करना होगा|

PM Surya Ghar Registration

Also Read-“PM Surya Ghar Login- Apply Online”

Also Read-“State Wise Vendor List

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

Leave a Comment