OMG! अब तो सरकार को बिजली बेचकर मिलेंगे पैसे, बिजली बिल को करे 0, देखे यहाँ से| Solar Panel Installation

5/5 - (3 votes)

Solar Panel Installation: दोस्तों आप तो जानते ही होंगे की बढती महंगाई और बिजली बिल को देखते हुए आम व्यक्ति अपने घर में बिजली के उपकरणों को इस्तेमाल करने से पहले कई बार सोचता है| की बिजली का बिल ज्यादा नहीं आ जाए I जयादा बिजली का बिल आना तो इन दिनों आम बात हो गई है, ऐसे में व्यक्ति के मन में ख्याल आता है की वह अपने घर पर सोलर पैनल सिस्टम लगवाले|

हम आपको बता दे की सरकार की योजना जो की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नाम से चलाई जा रही है, उसके तहत आम आदमी अपने घर पर ज्यादा से ज्यादा सब्सिडी लेकर सोलर पैनल इंस्टाल Solar Panel Installation करवा सकते यह पैनल आप अपनी घर की बिजली बिल की यूनिट और KW को देखते हुए इंस्टाल कर सकते है|

आज हम आपको इस लेख में अपने घर पर लगे सोलर पैनल सिस्टम का इस्तेमाल कर कैसे कमाई कर सकेंगे साथ ही अपने बिजली बिल को भी 0 करगे एवं अपने पैसे की बचत भी कर पाएंगे|

Solar Panel Installation

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बिजली बिल को Zero कैसे करे

पी एम सूर्य घर रूफ टॉप सोलर योजना में यदि अपने सोलर पैनल लगवाया है, या लगवाने की सोच रहे है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है| ये की आप अपना घर का बिजली का बिल जीरो कर पाएंगे|

बिल जीरो करने के लिए आपको सबसे पहले अपने यहा On Grid Solar Panel installation करवा लेना होगा जो की आप नेशनल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर लगा सकते है|

एक बार सारी प्रोसेस होने के बाद जब पैनल लग जाए तो आपको अपने पैनल को अपने DISCOM से कनेक्ट करवा लेना होगा, वह इसलिए क्योकि जब भी आप बिजली अपने सोलर पैनल से इस्तेमाल करेंगे तब तक वह यूज़ में रहेगा लेकिन जब आपका बिजली उपयोग काम हो जायगा तो वह अतिरिक्त बिजली को सोलर इन्वर्टर में भेज कर आपके पैनल से जुड़े हुए ग्रिड में सप्लाई कर देगा|

इससे यह होगा की जितनी बिजली आपने सरकार को ग्रिड के द्वारा प्रदान करी है, उसका आपको Unit के हिसाब से पैसे मिल जाएगे और साथ ही आप का जो बिल आएगा वो भी 0 होगा|

On Grid Solar Panel लगवाने के फायदे

ऑन-ग्रिड सौर प्रणाली डिस्कॉम पारंपरिक बिजली उत्पादन का अधिग्रहण करती है जिसके लिए बिजली संयंत्रों से उपभोक्ताओं तक लंबी दूरी पर बिजली प्रसारित करने की आवश्यकता होती है। इस ट्रांसमिशन प्रक्रिया में बिजली लाइनों में प्रतिरोध के साथ-साथ ट्रांसफार्मर की अक्षमताओं के कारण नुकसान होता है। दूसरी ओर, ऑन-ग्रिड सोलर रूफटॉप प्लांट, जहां इसकी खपत होती है, उसके करीब ही बिजली पैदा करते हैं।

ऑन-ग्रिड सौर छत संयंत्र पर्यावरणीय लाभ प्रदान करते हैं जो बड़े वैश्विक स्थिरता लक्ष्यों के अनुरूप हैं| सूर्य की शक्ति का उपयोग करके, ये स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करते हैं जो हानिकारक उत्सर्जन जारी नहीं करती है या ग्लोबल वार्मिंग में योगदान नहीं करती है| दूसरी ओर, पारंपरिक बिजली उत्पादन जीवाश्म ईंधन पर बहुत अधिक निर्भर करता है, जो ग्रीनहाउस गैसों और प्रदूषकों को वायुमंडल में छोड़ता है| सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर, डिस्कॉम जलवायु परिवर्तन से निपटने, वायु प्रदूषण को कम करने और भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण की रक्षा करने में योगदान दे सकते हैं|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको पता चला है की आप सोलर पैनल के जरिए आप अपने बिजली बिल को जीरो कर सकते है साथ ही आप सोलर पैनल लगवाकर उस से आमदनी का रस्ता भी खुल सकता है| यदि आपका इसको लेकर कोई भी सुझाव है तो हमें कमेंट कर अवश्य देवे| हमें आशा है की यह आर्टिकल आपके काम आया हो,अपना समय देने के लिए धन्यवाद|

यह भी पड़े- PM Surya Ghar E-Token हुआ जारी, ऐसे करे Check

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

Leave a Comment