5 kw Solar Panel Installation अनेक व्यक्तियों के द्वारा वर्तमान समय में सोलर पैनल लगाए जा रहे है क्योंकि अभी भारत सरकार के द्वारा सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी प्रदान की जा रही है तथा अनेक व्यक्तियों को बिजली की कटौती कि समस्या भी देखने को मिल रही है। अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं और आप 5 किलो वाट तक का सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कीमत जरूर जान लेनी चाहिए।
कीमत का पता लग जाने के बाद में आप आसानी से फैसला कर सकेंगे कि आखिर में आपको 5 किलो वाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए या नहीं। अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग रहती है तो चलिए हम 5 किलो वाट के सोलर पैनल को लेकर जानकारी को जानते हैं।
5 kw Solar Panel Installation Cost
5 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत अनेक बातों पर निर्भर करती है जिसमें सबसे मुख्य यह है कि आखिर में आप किस कंपनी का सोलर पैनल लगवा रहे हैं। जितनी बढ़िया कंपनी का सोलर पैनल आप लगवाएंगे उसी हिसाब से आपको सोलर पैनल लगवाने को लेकर भुगतान करना होगा।
सोलर पैनल की कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है की आप सोलर पैनल इंस्टॉल करवाने के लिए कौनसे उपकरण को उपयोग में ले रहे है तथा सोलर सिस्टम का आकार क्या है। तथा इसी के साथ में आप किस प्रकार का सोलर सिस्टम लगवा रहे है।
अलग-अलग प्रकार के सोलर सिस्टम की कीमत
अलग-अलग प्रकार के 5 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग है जैसे कि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत ₹232262 है ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम की कीमत 352135 रुपए है, हाइब्रिड सोलर पैनल की कीमत ₹383999 है। जरूरी नहीं है कि आपको इसी कीमत पर सोलर पैनल मिलेंगे कीमत कम ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि समय-समय पर कीमत में बदलाव होता रहता है और अलग-अलग कंपनियों के सोलर पैनल आपको अलग-अलग कीमत पर मिलेंगे।
विभिन्न अलग-अलग जो भी कंपनियां सोलर पैनल प्रदान कर रही है उनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप कंफर्म सोलर पैनल की कीमत को पता कर सकते हैं। इसके अलावा नजदीकी किसी सोलर पैनल बेचने वाली दुकान पर पहुंच कर वहां से भी आप 5 किलो वाट के सोलर पैनल की कीमत जान सकते हैं।
सोलर पैनल खरीदने के लिए एक अच्छी कंपनी का चयन कैसे करें?
सोलर पैनल के खरीदारों की संख्या अधिक होने की वजह से लगातार मार्केट में सोलर पैनल बेचने वाली अनेक कंपनियां आ रही है ऐसे में आपको सतर्क होकर एक अच्छी कंपनी से ही सोलर पैनल लेना है ताकि आपको लंबे समय तक सोलर पैनल में कोई भी समस्या देखने को ना मिले। सोलर पैनल को खरीदने से पहले आप सोलर पैनल को लेकर फीडबैक अवश्य जान ले। इसके अलावा जो कंपनी सोलर पैनल को बेच रही है उस कंपनी को लेकर भी जानकारी को जाने। उस कंपनी के सोलर पैनल खरीदने वाले कुछ ग्राहकों से मिले और वहां से भी जानकारी को हासिल करें।
इन सभी जानकारी को हासिल करने के बाद में आप जरूर एक अच्छी कंपनी का चयन सोलर पैनल को खरीदने के लिए कर सकेंगे। इसके अलावा भी अनेक महत्वपूर्ण बिंदु है जिन्हें ध्यान में रखकर आसानी से एक अच्छी कंपनी का चयन सोलर पैनल को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
यह पढ़े- भयंकर गर्मी मैं भी देगा एकदम ठंडी हवा देखे यह Blue Star Portable 1 Ton AC
Important Links | 👇 |
---|---|
Solar Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Vendor List / Details | Click Here |
State Wise Vendor List | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
DISCOM Portal Link | Click Here |
DISCOM Contact Details | Click Here |
Bank Financing Options | Click Here |
PM Vishwakarma Yojana | Click Here |