बिना पैसे लगाये आज ही अपने घर पर लगाये 3kw तक का Solar System जानिए कैसे? Solar Loan Scheme

5/5 - (5 votes)

Solar Loan Scheme: देश को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की राह मै आज बिजली की उपयोगिता बहुत महत्वपूर्ण है| जिसके लिए सुलभ एवं सस्ता विकल्प है सौर उर्जा I सरकार द्वारा सौर उर्जा को ध्यान में रखते हुवे एक फ्री बिजली योजना शुरू की है जिसका नाम PM SURY GHAR MUFT BIJLI YOJANA है इस योजना का लाभ गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से उठा सकते है परन्तु जो परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है वह क्या करे? यही प्रश्न बहुत से लोगो के मन में आता है जिसका हम आपको आज इसका सटीक उपाय देंगे|

इस आर्टिकल में हम आपको बिना पैसे लगाये Solar Rooftop लगाने का तरीका बताएँगे जिसमे आपको सब्सिडी भी मिलेगी एवं ऋृण की सहायता एवं आय भी प्राप्त होगी | यानि 20 वर्षो तक बिजली भी फ्री ओर आमदनी भी शुरू I मतलब आम के आम गुठलियों के भी दाम |

Table of Contents

Solar Loan Scheme का बेनिफिट कैसे ले

अगर आपको Surya Ghar Yojana से Rooftop Solar लगवाना है तो उसके लिए आपके पास वर्तमान का बिजली का बिल होना अनिवार्य है तथा जिसके नाम का बिजली का बिल है उसी के नाम से आवेदन करना होगा|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सबसे पहले तो आपको PM Surya Ghar वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| आवेदन करने के के बाद जब आपको अप्रूवल डिस्कॉम की और से मिल जाए तो आपको सोलर पैनल के लिए अपने वेंडर को पेमेंट करना होता है|

परन्तु जिन के पास पर्याप्त धन राशी नहीं है उनके लिए सरकार Solar Loan देश की बड़ी बेंको से नाममात्र ब्याज पर लोन उपलब्ध करा रही है|

Solar Loan Scheme में कोन सी बैंक से लोन मिलेगा?

सोलर लोन के लिए वेसे तोह बहुत सारी बैंक है लेकिन आपके एरिया मई जो भी बैंक कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा रही है आप उससे लोन ले सकते है| बैंक का लोन आपके सोलर पैनल के KW (किलोवाट) और CIBIL स्कोर पर निर्भर करता है|

आप लोग बैंक लोन की लिस्ट इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते है और उन बैंक से सीधा संपर्क कर सकते है|

Bank Loan for Solar Rooftop Scheme

Solar Loan Scheme

Solar Loan Scheme में कोन आवेदन कर सकता है?

आपको बता दे की इस स्कीम में लाभ लेने के लिए देश के सभी नागरिक योग्य है, जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो और बिजली का बिल उसके नाम पर हो|

साथ ही वह किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए जिससे, लोन मिलने मई कठिनाई आ सकती है|

कुछ अन्य बिंदु-

  • इस योजना मै मध्यम वर्ग एवं गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
  • यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
  • आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

Solar Loan Scheme में कितने KW का पैनल मिलेगा

सोलर लोन स्कीम में एक किलोवॉट से तीन किलोवॉट तक का सोलर पैनल मिलेंगे|

जैसे यदि कोई और तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाता है तो उसकी एस्टीमेट प्रोजेक्ट कास्ट 1,45,000 आती है उसके अंदर सरकार द्वारा 78,000 की सब्सिडी दी जाएगी बाकी के ₹67,000 बैंक द्वारा नाममात्र ब्याज पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जो कि ये 5 साल में पूर्ण हो जाएंगे उसके बाद अगले 20 वर्षों तक प्रतिमाह उसे कम से कम 500 से ₹1000 तक की आमदनी होना संभव है| एवं फ्री बिजली का लाभ ले सकता है, उसे कोई भी बिजली का बिल नहीं भरना होगा|

Solar Loan Scheme के लिए दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल न.
  • शपथ पत्र
  • इनकम का सर्टिफिकेट

निष्कर्ष-

तो दोस्तों आज हमने आपको इस लेख के द्वारा सोलर लोन से सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान करदी है जिसके आप बिना रूपए के अपने घर पर Rooftop Solar लगवा सकते है साथ ही अपने बिजली के बिल को भी 0 कर सकते है| और अपनी आमदानी शुरू कर सकते है|

Also Read-PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) 2024 – Eligibility, Application Process, Benefits 

Important Links👇
Solar Rooftop CalculatorClick Here
Subsidy StructureClick Here
Vendor List / DetailsClick Here
State Wise Vendor ListClick Here
RegistrationClick Here
LoginClick Here
DISCOM Portal LinkClick Here
DISCOM Contact DetailsClick Here
Bank Financing OptionsClick Here
PM Vishwakarma YojanaClick Here

1 thought on “बिना पैसे लगाये आज ही अपने घर पर लगाये 3kw तक का Solar System जानिए कैसे? Solar Loan Scheme”

Leave a Comment