Solar Rooftop Subsidy: पूरे देश भर में करीबन 1 करोड़ लोगो ने PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है| जिससे उनके घर में कम दाम में Solar Panel लग सकेगे और साथ ही वह केंद्र सरकार की और से दी जा रही Subsidy का भी लाभ उठा सकते है|
ऐसे में कुछ लोग कुछ एसी गलतिया कर देते है जिससे उनकी यह सब्सिडी बैंक में नहीं आपाती है या तो किसी कारणवर्ष निरस्त भी हो सकती है| इसी को देखते हुए आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा कुछ एसे जरुरी पॉइंट बताएँगे जिससे आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी का पूरा पैसा आएगा|
Solar Rooftop Subsidy केसे मिलती है?
सोलर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले तो PM Surya Ghar पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा| जैसे ही आप आवेदन करते है तो आपका फॉर्म अप्रोवल होने के बाद सोलर सिस्टम लगवा सकते है|
Solar Rooftop Subsidy का पैसा जिस व्यक्ति के नाम पर बिजली का बिल है उसी के अकाउंट में सीधे DBT(Direct Benefit Transfer) के द्वारा प्राप्त होगा|
Solar Rooftop Subsidy के लिए योग्यता
सब्सिडी अमाउंट के लिए कुछ मुख्य लोग भी योग्य है जैसे-
- सब्सिडी के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
- इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
- इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
- यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
- आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।
Solar Rooftop Subsidy Cancel होने के कारण
यह कुछ निम्नलिखित पॉइंट है जिसके कारण आपके अकाउंट में निरस्त हो सकती है-
- बिजली के बिल में नाम सही नहीं होना|
- बिजली के बिल में पता सही नहीं होना|
- बिजली के बिल और बैंक खाते में नाम एक जैसे नहीं होना|
- बैंक खाता आधार से लिंक(DBT) नहीं होना|
- बैंक खाते में IFSC कोड वर्तमान का होना आवश्यक है|
- राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है|
- बैंक खाता वर्तमान में ऑपरेटिव ना होना|
- बैंक खाता जिसके नाम से सब्सिडी का आवेदन है उसी के नाम का होना चाहिए जाइंट अकाउंट नहीं चलता है|
- सिबिल स्कोर खराब होने की दशा में बैंक से लोन नहीं होने के कारण सब्सिडी भी प्राप्त नहीं होती है|
Solar Rooftop Subsidy की क्लेम कैसे करे?
दोस्तों अगर आप सब्सिडी कैंसिल होने के सभी कारणों से बाहर है तो आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है| भारत सरकार आपके अकाउंट में अपने-आप राशी जमा करदेती है| बस आपको इंतज़ार करना होता है सब्सिडी DBT से अकाउंट में सीधे आएगी| सब्सिडी मिल जाने पर आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेसेज भी आयेगा|
Also Read-PM Surya Ghar Yojana Subsidy Structure
Important Links | 👇 |
---|---|
Solar Rooftop Calculator | Click Here |
Subsidy Structure | Click Here |
Vendor List / Details | Click Here |
State Wise Vendor List | Click Here |
Registration | Click Here |
Login | Click Here |
DISCOM Portal Link | Click Here |
DISCOM Contact Details | Click Here |
Bank Financing Options | Click Here |
PM Vishwakarma Yojana | Click Here |
I want solar in my house 3kv